केरल

केरल सेकेंडरी स्‍कूल लीविंग सर्टिफिकेट यानी SSLC या कक्षा 10 बोर्ड एग्‍जाम के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं। रिजल्‍ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट
kerala.gov.in या keralapareekhabhawan.in या keralaresults.nic.in पर जाएं।
– रोल नंबर एंटर करें और सब्मिट करें।
– अब आपका रिजल्‍ट ऑनस्‍क्रीन दिखने लगेगा।
– पिंटआउट लें और अपने पास रख लें।

कब हुआ था एग्‍जाम
ये एग्‍जाम इसी साल 27 मार्च को खत्‍म हुए थे। इसमें 4,55,906 रेगुलर छात्रों और 2,588 प्राइवेट छात्र बैठे थे। इसे राज्‍य के 2,933 सेंटर्स और लक्ष्‍द्वीप एवं मध्‍य पूर्व क्षेत्र के 9 सेंटर्स पर आयोजित किया गया था। करीब 4.5 लाख छात्र इस एग्‍जाम के रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे थे।

जब मैथ्‍स का पेपर हुआ था लीक
इस साल रिजल्‍ट आने में देरी का कारण मैथ्‍स के क्‍वेश्‍चन पेपर का लीक होना था। जिसके बाद एग्‍जाम को रिशिड्यूल किया गया था। जहां पहले ये पेपर 20 मार्च को होना था, वहीं बाद में इसे 30 मार्च को लिया गया।