kumar vishwas

निर्भया गैंगरेप में आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए चारों दोषियों की फांसी की सजा को बरकरार रखा है। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए निर्भया कांड को ‘सदमे की सुनामी’ बताया। कोर्ट का फैसला आते ही कोर्ट रूम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। 5 मई, 2017 को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपक मिश्रा ने अपना फैसला पढ़ते हुए चारों दोषियों की मौत की सजा को बरकरार रखा। इस फैसले पर आप नेता कुमार विश्वास ने कोर्ट के इस फैसले की सराहना की है।

निर्भया गैंगरेप केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कुमार विश्वास ने ट्वीट कर निर्भया के लिए प्रोटेस्ट कर रहे लोगों को भी बधाई दी है।

SC ने निर्भया गैंगरेप में चारों दोषियों की फांसी की सजा को रखा बरकरार

कुमार विश्वाश ने अफने ट्वीट में लिखा है कि,”बहन #Nirbhaya हम शर्मिंदा हैं कि हम सबके रहते ऐसा हुआ। ईश्वर तुम्हारी आत्मा को संतोष दे कि निर्मम गुनाहगारों को आख़िर उचित सज़ा मिली।”

ये हैं निर्भया के वो 6 आरोपी जिन्होंने पार कर दी थी दरिंदगी की सारी हदें

कोर्ट ने 27 मार्च को अपना फैसला सुरक्षित रखक लिया था। कोर्ट ने इस मामले में चारों दोषियों मुकेश, पवन, विनय शर्मा और अक्षय को मिली फांसी की सजा को बरकरार रखा है।