rohan bopanna

सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस के क्वॉर्टर फाइनल में रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के इवान डोडिज पहुँच गए हैं। बोपन्ना और डोडिज ने क्रोएशिया के काबाल और इटली के फोगनिनी को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई।

जुआन सेबेस्टियन काबाल और फेबियो फोगनिनी से हुआ यह मुकाबला कड़ा था। सातवीं वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और इवान डोडिज ने जुआन सेबेस्टियन काबाल और फेबियो फोगनिनी को 5-7, 7-5, 10-8 से हराया।

काबाल और फोगनिनी ने सात ब्रेकपॉइंट बचाये जिससे बोपन्ना और डोडिज को काफी मशक्कत करनी पड़ी। यह मुकाबला करीब एक घंटे 41 मिनट तक चला बोपन्ना और डोडिज ने काबाल और इटली के फोगनिनी की सर्विस दो बार तोड़ी। साथ ही बोपन्ना और डोडिज की सर्विस भी टूटी।

बोपन्ना और डोडिज का सामना अब दूसरी वरीयता प्राप्त लुकाज कुबोज और मार्शेलो मेलो से होगा जिन्होंने डिएगो एस और मीशा ज्वेरेव को 7-5, 6-2 से हराया। डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में सानिया मिर्जा और शुआइ पेंग ने इरिना कामेलिया बेगू और रालूका ओलारु को 6-3, 6-7, 10-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।