sachin

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने हल ही में हाल ही में एक इंवेट के दौरान अपना एक किस्सा बताया जिससे सचिन को एक शख्स से उन्हें बात करने में भाषा की परेशानी होती थी। आपको बता दें कि 26 मई को सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनने वाली फिल्म सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स भी रिलीज़ होगी। हो सकता है इस फिल्म में इस बात का भी जिक्र हो।

सचिन तेंदुलकर ने बताया कि 1997 में डोडा गणेश के टेस्ट डेब्यू के दौरान उनके साथ बल्लेबाजी करने में काफी दिक्कतें आती थी। सचिन ने कहा कि मैं उन्हें कुछ भी समझाता था, तो बस एक ही रिप्लाई आता था, ओके सर! सचिन ने कहा कि अगर मैं उन्हें मना करुं कि सर ना कहो, फिर भी वो कहते थे।ओके सर!

दरअसल, सचिन तेंदुलकर को अपने पूर्व साथी खिलाड़ी डोडा गणेश से बात करने में काफी मुश्किलें आती थी, क्योंकि ना तो वह हिंदी ढंग से बोल पाते थे और ना ही इंग्लिश।

सचिन बोले कि हम एक दूसरे को कुछ भी समझाने में असमझ थे, फिर एक दिन मैंने गणेश को दक्षिण अफ्रीका के एलन डोनाल्ड से बात करते हुए देखा। तो मैं घबरा गया, और पूछा कि आप मुझे बताओ कि तुमने उनसे क्या कहा ताकि मैं उन्हें सब कुछ समझा सकूं।