समीर नायर जिन्हें बालाजी टेलीफिल्म्स ने जुलाई 2014 में अपने प्रोडक्शन हाउस के डिजिटल मीडिया के काम की जिम्मेदारी के लिए सीईओ बनाया था ,उन्होंने अब अपनी उस पोस्ट से इस्तीफ़ा दे दिया है जिसकी इनफार्मेशन बालाजी की टीम ने प्रेस मीटिंग में दी है। समीर आगे बालाजी के साथ एडवाइजर के रूप में काम कर सकते हैं। प्रेस मीटिंग में बालाजी की टीम ने बताया कि सीईओ की पोस्ट में काम करते हुए समीर को 15 जुलाई को 3 साल पूरे हो जायेंगे और अब वो सीईओ की पोस्ट को छोड़ना चाहते हैं पर वो बालाजी की टीम के साथ एक एडवाइजर के रूप में काम करते रहेंगे।

समीर ने एक स्टेटमेंट में मीडिया को बताया कि बालाजी प्रोडक्शन हाउस में एकता कपूर के साथ,शोभा कपूर के साथ ,और पूरी बालाजी की टीम के साथ काम कर के उन्हें काफी अच्छा लगा और अपने 3 साल के काम को एक बढ़िया अनुभव बताया। समीर का कहना है कि बालाजी टेलीफिल्म्स इस समय टीवी की दुनिया में एक बड़ी कंपनी बन चुकी है और कंपनी का बिज़नेस भी अच्छा चल रहा है। हम जल्द ही कंपनी के साथ मिलकर डीडी शोज भी दर्शकों के लिए लाने वाले हैं हमने अपनी कंपनी बालाजी को ग्लोबल बिज़नेस पर भी सफलतापूर्वक लांच किया है और अब हमारे पास फिल्म निर्माण के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म है बालाजी की मैनेजमेंट टीम अब कंपनी को एक बड़े लेवल तक ले जाने के लिए काम कर रही है ,मैं कंपनी के साथ आगे ,उनके मेंटर के रूप में काम करता रहूंगा।

कंपनी ने ऑल्ट बालाजी लांच की है जिसमें लोग ऑनलाइन वीडियोस देख सकते हैं। 2015 में जब स्टार इंडिया ने कंपनी के साथ लगभग [26 परसेंट ]का शेयर होल्ड किया था उसमें समीर ने शेयर होल्ड का 1% लिया था। पिछले 3 सालों में कंपनी ने कामयाबी हासिल की है और अब कंपनी ऑल्ट बालाजी भी लांच कर चुकी है।
कंपनी की मालकिन एकता कपूर ने समीर के लिए फैसले और कंपनी के साथ 3 साल तक काम करने पर बधाई दी है। एकता ने बताया कि समीर हमेशा से ही उनकी फैमली की तरह रहें हैं और आगे भी रहेंगे। 

कंपनी के लीडशिप रैंक हासिल करने वाले केतन गुप्ता (सीओओ -टीवी ), संजय द्विवेदी (सीएफओ), नचिकेत पंतवैद्य (सीईओ ऑल्ट बालाजी) और उनकी टीम ने उनके साथ अबतक अच्छा काम किया है और आगे भी वो उनके साथ काम करते रहेंगे। समीर के लिए फैसले की मैं रेस्पेक्ट करती हूँ और कंपनी में एडवाइजर की पोस्ट पर उनका वेलकम करती हूँ।