samsung galaxy j2

सैमसंग ने भारत में एक बजट स्मार्टफोन J2 2018 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 8,190 रुपये है और इसकी बिक्री 27 अप्रैल से शुरू होगी. यह तीन कलर वेरिएंट – ब्लैक, गोल्ड और पिंक में उपलब्ध होगा.

Galaxy J2 2018 की खरीदारी पर यूजर्स को कैशबैक भी दिया जा रहा है जो जियो के प्लान में शामिल है. जियो में आपको इसके लिए 198 या 299 रुपये का रिचार्ज करना होगा. अगले 10 रिचार्ज पर कस्टमर्स को एक्स्ट्रा 10GB 4G डेटा दिया जाएगा. यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है.

Galaxy J2 2018 में 5 इंच की सुपर एमोलेड एचडी डिस्प्ले दी गई है. इसमें ऑक्टाकोर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है, लेकिन यह साफ नहीं है कि प्रोसेसर किस मॉडल का है. इसमें 2GB रैम और इंटरनल मेमोरी 16GB की है. माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी है आप चाहें तो इसमें 256GB तक की मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं.

फोटोग्राफी के लिए Galaxy J2 2018 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. खास बात ये है कि फ्रंट और रियर में एलईडी फ्लैश दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 2,600mAh की है.

इस स्मार्टफोन लॉन्च पर सैमसंग इंडिया मोबाइल बिजनेस के डायरेक्टर सुमित वालिया ने कहा है कि यह स्मांर्टफोन भारतीय युआवों में बढ़ते दो ट्रेंड्स को फोकस करके रखा गया है. इनमें ऑनलाइन शॉपिंग और सोशल मीडिया का बढ़ता इस्तेमाल है.

इस स्मार्टफोन को आप सैमसंग मॉल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ 4.2 और USB 2.0 जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं और इसमें ऐक्सेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मौजूद है.