Sensex, Nifty, BSE, Bharti Airtel, Share Market, Business

फ्रांस के राष्ट्रपति चुनावों में जीत की खबर आने के बाद एशियाई शेयर बाजारों में लौट आई ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। मध्यममार्गी उम्मीदवार इमैनुएल मैक्रों की जीत से दुनियाभर के शेयर बाजारों को बड़ी राहत मिली है। स्ट्रेट्स टाइम्स 0.1 फीसदी, हैंगसेंग 0.4 फीसदी और ताइवान शेयर बाजार 0.1 फीसदी की उछाल के साथ दिन की शुरुआत की।

साथ ही एशिया का प्रमुख सबसे पहले खुलने वाला जापानी शेयर मार्केट निक्केई पर लगभग 1.8 फीसदी की उछाल के साथ दिन का कारोबार शुरू हुआ। फ्रांस चुनावों के नतीजों पर भारतीय शेयर बाजार ने भी 0.30 % की उछाल के साथ सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में लगभग 100 अंकों की बढ़त बनाते हुए 30,000 के आंकड़े के पास पहुंच गया। 50 प्रमुख शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स भी एशियाई बाजारों की तर्ज पर 0.40 फीसदी की बढ़त लेते हुए 9,322 के स्तर पर पहुंत गया।

गौरतलब है कि एशियाई बाजारों में फ्रांस चुनावों से लौटी मजबूती के बाद उम्मीद जताई गई कि भारतीय शेयर बाजार भी मजबूत शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहा, मौजूदा तिमाही नतीजों के सीजन से शेयर आधारित उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

इस सप्ताह जिन प्रमुख कंपनियों के नतीजे आने हैं उनमें भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और डॉ रेड्डीज लैब शामिल हैं। उन्होंने कहा कि फ्रांसीसी चुनाव के नतीजों और कंपनियों के तिमाही नतीजों के अगले चरण से बाजार की धारणा तय होगी।

पिछले सप्ताह बंबई शेयर का सेंसेक्स जहां 59.60 अंक टूटा, वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 18.75 अंक नीचे आ गया था। वहीं सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 267 अंक टूटा था और निफ्टी सर्वकालिक रिकार्डस्तर से फिसला गया था।