चैंपियंस

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये आज भारतीय टीम का चयन होना है। सेलेक्टरों की बैठक 11 से शुरू होगी जिसमे 15 खिलाडियों को इंग्लैंड का टिकेट मिलेगा। चैंपियंस ट्राफी की शुरुआत 1 जून से होनी है।

चैंपियंस ट्राफी में चयन के लिए भारतीय कोच अनिल कुंबले और विराट कोहली विडियो कांफ्रेस्सिंग के जरिये जुड़ेंगे। इस 15 सदस्यीय टीम में 8 बल्लेबाज, 2 स्पिनर और 5 तेज गेंदबाज के होने की सम्भावना है। टीम में नए चेहरे की उम्मीद बहुत ही कम है। हालाँकि चयनकर्ता अजिंक्य रहाणे की जगह गौतम गंभीर को टीम में शामिल कर सकतें हैं।

चैंपियंस ट्राफी में हिस्सा नहीं लेने के लिए तैयार थी बीसीसीआई
‘बिग थ्री फॉर्मूले’ को लेकर दोनों बोर्ड के अधिकारियों के बीच हुई बात चीत में को भी हल नहीं निकल सका है। बीसीसीआई ने अगर भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से हटाने का फैसला लेता है तो इससे विश्व क्रिकेट को बड़ा नुकसान होगा। बिग थ्री फार्मूला के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ये तीन देशो के बोर्ड के हिस्सेदारी और सभी देशों से ज्यादा लाभ लेने के लिए बनाया गया है।

एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा था कि , ‘‘यह सर्वसम्मत फैसला था कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्राफी में हिस्सा लेगी। इस मामले में हम कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे. अमिताभ चौधरी और सीईओ राहुल जौहरी आईसीसी के साथ बातचीत करेंगे।’’

पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने स्काइप के जरिये बैठक में हिस्सा लिया लेकिन सामान्य रूख परखने के बाद वह टूर्नामेंट से हटने पर बोलने से बचे।