शिवसेना

जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अब हर पार्टी अपने-अपने दाव आजमाने में लगी हुई है। अब एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने राष्ट्रपति बनाने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार का नाम आगे किया है।

शिवसेना के दिग्गज नेता और सांसद संजय राउत ने एक हिंदी चैनल से की गई बातचीत में शरद पवार को समर्थन देने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि यदि शरद पवार के नाम पर सर्वसम्मति बन जाती है, तो बीजेपी को भी अपना समर्थन देना चाहिए।

संजय राउत ने कहा कि शरद पवार काबिल नेता हैं और काबिल नेता राष्ट्रपति भी बन सकता है। आपको बता दें कि जुलाई में वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल समाप्त होने वाला है।

लेफ्ट पार्टियां भी शरद पवार को राष्ट्रपति बनाने पर विचार कर रही हैं। लेफ्ट की पार्टियों का मानना है कि शरद पवार के नाम पर कई पार्टियों का समर्थन मिलेगा। हालांकि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एनडीए की बैठक में बीजेपी उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया था, मगर शरद पवार का नाम सामने आने के बाद शिवसेना का मन डोलता दिखाई दे रहा है।

वामपंथी नेता सीताराम येचुरी ने शरद पवार का नाम राष्ट्रपति के लिए सामने रखा है। हालांकि इस मामले में शरद पवार ने खुद को राष्ट्रपति की दौड़ से अलग रखा है। शरद पवार ने यह साफ कर दिया है कि वह राष्ट्रपति बनने का सपना नहीं देख रहे हैं। उन्होंने कहा है कि पार्लियामेंट में उनकी पार्टी के केवल 14 सासंद हैं, ऐसे में उनका राष्ट्रपति बनना संभव नहीं है।