अय्यर

भारत-ए ने एलसी डीविलियर्स ओवल मैदान पर त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका-ए को सात विकेट से हरा कर सीरीज अपने नाम कर ली। श्रेयस अय्यर और विजय शंकर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। श्रेयस अय्यर ने फाइनल मुकाबले में नाबाद 140 रनों जबकि विजय शंकर ने 72 रनों की पारी खेली।
अय्यर ने अपनी पारी में खेली गईं 131 गेंदों में 11 चौके और चार छक्के लगाए।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी द. अफ्रीका-ए ने सात विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाए। क्षिण अफ्रीका की ओर से फरहान बेहरादीन ( नाबाद 101) और ड्वेन प्रिटोरियस (58) ने अच्छी पारी खेली। कप्तान खाया जोंडो ने भी 39 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे अधिक तीन विकेट, सिद्धार्थ कौल ने दो और अक्षर पटेल को एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने केवल तीन विकेट खोकर 270 रन बनाते हुए आसानी से जीत हासिल कर ली। भारतीय टीम 20 के कुल योग पर संजू सैमसन (12) और करुण नायर (4) के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अय्यर ने शंकर के साथ तीसरे विकेट के लिए 141 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को 161 के स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान मनीष पांडे (नाबाद 32) ने अय्यर के साथ नाबाद 109 रनों की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।