pv sindhu

स्कॉटलैंड के ग्लास्गो में 21 अगस्त से शुरू हो रही वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दौर में पीवी सिंधू और दुनिया की पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी साइना नेहवाल को बाई मिली है।

2 बार की कांस्य पदक विजेता सिंधू दूसरे दौर में कोरिया की किम ह्यो मिन और मिश्र की हादिया होस्नी के बीच होने वाले मैच की विजेता के खिलाफ मैच खेलना है। प्रीक्वॉर्टर फाइनल में चीन की सुन यू का सामना करना पड़ सकता है।

साइना को स्विट्जरलैंड की सबरीना जैके और उक्रेन की नताल्या वायतसेख के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ना है, जबकि प्री क्वॉर्टर फाइनल में उनका सामना कोरिया की दूसरी वरीय सुंग जी ह्युन से हो सकता है।

इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो खिताब जीतने वाले भारत के शीर्ष पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत अपने अभियान की शुरुआत रूस के सर्जेइ सिरांत के खिलाफ करेंगे। अन्य भारतीय पुरष एकल खिलाड़ियों में 15वें वरीय बी साइ प्रणीत को पहले दौर में हॉन्गकॉन्ग के वेइ नान का सामना करना है, जबकि अजय जयराम ऑस्ट्रिया के लुका व्रेबर से भिडे़ंगे।

मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की 15वीं वरीय जोड़ी को पहले दौर में बाई मिला है और दूसरे दौर में उन्हें चीनी ताइपे के ल्यू चिंग याओ और चियांग काई सिन तथा योगेंद्रन कृष्णनन और प्राजक्ता सावंत के बीच होने वाले मैच की विजेता जोड़ी से भिड़ना होगा। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और सिक्की को पहले दौर में इंडोनेशिया की रिरिन आमेलिया और मलयेशिया की अना चिंग यिक चियोंग की जोड़ी के खिलाफ खेलना है।