srilanka

श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या की अगुवाई वाली श्रीलंकाई चयनसमिति ने इस्तीफा दे दिया है। श्रीलंका के खेल मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार इस पूर्व कप्तान के अलावा रंजीत मदुरासिंघे, रोमेश कालूवितर्णा, असंका गुरुसिंघा और एरिक उपाशांता ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

खबर है कि बोर्ड ने इन इस्तीफों को आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया है। ब तक इसकी पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक वे अपने पद पर बने रहेंगे। खबरों के अनुसार जब तक भारतीय दौरा खत्म नहीं हो जाता तब तक ये सब अपने पद पर बने रहेंगे। बता दें कि भारतीय टीम का दौरा 6 सितंबर को समाप्त हो रहा है। 6 सितम्बर को भारत श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच खेलेगा।

बता दें कि पिछले काफी समय से श्रीलंका टीम का प्रदर्शन ख़राब रहा है। श्रीलंका की टीम ज़िम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम से भी सीरीज हार चुकी है। साथ ही साल के शुरुवात में बांग्लादेश को घरेलू सीरीज में किसी भी फॉर्मेट में भी नहीं हरा पाई थी। भारतीय टीम के खिलाफ भी श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज 3-0 से गवाईं थी और वनडे सीरीज भी 3-0 से गवां चुकी है। अभी वनडे सीरीज के 2 मैच खेले जानें बाकी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भी श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन ख़राब रहा था और वो चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफइनल में भी नहीं पहुँच पाई थी।