white3

बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार कही जाने वालीं श्रीदेवी (Shridevi) का शनिवार देर रात दुबई में निधन हो गया. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज मुंबई लाया जा सकता है. दुबई पुलिस के मुताबिक, श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है और उसे भारतीय उच्चायोग को सौंपा जा चुका है.

इस बीच दुबई की अथॉरिटीज ने भारतीय दूतावास को श्रीदेवी की मौत से जुड़े सभी कागजात सौंप दिए हैं.  आधिकारिक तौर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात सामने आ गयी है जिसके मुताबिक होटल के बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई. उनके शरीर में अल्कोहल भी पाया गया है.

रात तक भारत आ पाएगा पार्थिव शरीर

यूएई में भारतीय उच्चायुक्त नवदीप सूरी ने बताया कि पुलिस ने श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट हमें सौंप दी है. लेकिन अब भी 2-3 विभागों से दस्तावेजों को गुजरना है, जिस पूरी प्रकिया में 4-5 घंटे लग सकते हैं. इसके बाद ही श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत भेजा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि प्रक्रिया में किसी तरह की कोई देरी नहीं की जा रही है. दुबई में ऐसे मामलों में 2 से 3 दिन का वक्त भी लगता है.

पुलिस अफसर मोहसिन अब्दुल कवि ने इंडिया टुडे को बताया कि श्रीदेवी के पार्थिव शरीर (Shridevi dead body) से जुड़े सभी कागजात भारतीय उच्चायोग को सौंप दिए गए हैं इसके अलावा डेथ सर्टिफिकेट भी दे दिया गया है. पुलिस के अनुसार, अब भारतीय उच्चायोग की प्रक्रिया के बाद ही पार्थिव शरीर भारत ले जाया जाएगा. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर उनके घर ‘भाग्य बंगला’ (वर्सोवा) में लाया जाएगा, पूरे घर को सफेद फूलों से सजाया गया है.

क्यों हो रही थी देरी?

दरअसल, श्रीदेवी का पोस्टमार्टम रविवार को ही हो चुका था, लेकिन रिपोर्ट आने में देरी हुई थी. इसी कारण श्रीदेवी का डेथ सर्टिफिकेट भी अभी तक नहीं बना था. अभी तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर पुलिस की कस्टडी में ही था. कानूनी प्रक्रिया में दो से तीन घंटे लगने के कारण लगातार देरी होती गई.

श्रीदेवी के पति बोनी कपूर के प्रवक्ता ने भी रविवार देर रात इस संबंध में जानकारी साझा की. उन्होंने बताया है कि दिवंगत श्रीदेवी का शव सोमवार को भारत आ जाएगा. वहीं, दुबई के अखबार खलीज टाइम्स के अनुसार, ‘पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन इसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है.’ सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद श्रीदेवी का शव उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा. जिसके बाद मुंबई लाकर उनका अंतिम संस्कार होगा.