Union Budge 2018, Finance Minister Arun Jaitley, Wifi Hotsopt, Education Budget, Uniob Budget Live 2018

नई दिल्ली, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को लोकसभा में आम बजट 2018 पेश कर दिया। इस बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गईं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने भाषण में ऐलान किया कि देशभर में पांच लाख वाई फाई हॉटस्पॉट स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए सरकार दस हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा।

वहीं, इससे पहले आम बजट पेश करने के दौरान जेटली ने बताया कि एक लाख ग्राम पंचायतें हाईस्पीड ब्रॉडबैंड से जुड़ीं हैं। जेटली ने कहा, स्टाम्प ड्यूटी कानून में संशोधन पर विचार होगा।

आम बजट में मुंबई में उपनगरीय रेल नेटवर्क विस्तार करने का फैसला लिया गया है। सरकार 40 हजार करोड़ रुपये की लागत से 140 किलोमीटर उपनगरीय रेल नेटवर्क का विस्तार करेगी।

बजट भाषण में जेटली ने कहा, ‘विमानपत्तन प्राधिकरण के तहत वर्तमान में 124 हवाईअड्डे हैं। देश के हवाईअड्डों की यात्री वहन क्षमता को पांच गुना बढ़ाया जाएगा।’

2018-19 में स्वास्थ्य, शिक्षा का बजट बढ़ाया गया

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार साल 2018-19 के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के बजट को बढ़ा रही है। यह बजट पिछले साल (2017-18) 1.22 लाख करोड़ रुपये था जोकि वर्तमान (2018-19) में बढ़ाकर 1.38 लाख करोड़ रुपये किया गया है।