Sushma Swaraj

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से मुलाकात में आतंकवाद और H1B वीजा के मुद्दे को उठाया है। दोनों नेताओं की यह पहली द्विपक्षीय मुलाकात थी।

अधिकारियों ने कहा कि, ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इधर यहां मुलाकात में सुषमा और टिलरसन ने अमेरिका-भारत राजनीतिक और आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने पर भी चर्चा की है।’

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता हीदर नौआर्ट ने बैठक के बाद कहा कि, ‘अमेरिकी विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान और क्षेत्र में स्थिरता और विकास में भारत के योगदान पर भारतीय विदेश मंत्री का शुक्रिया अदा किया है।’ भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के अनुसार, ‘दोनों मंत्रियों ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और आतंकवाद निरोधक प्रयासों जैसे विषयों पर विशेष बल के साथ क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की है।’

ट्रंप प्रशासन फिलहाल H1B वीजा नीति की समीक्षा कर रहा है क्योंकि उसका मानना है कि कंपनियां अमेरिकी श्रमिकों के स्थान पर अन्य श्रमिकों को लाने के लिए इस नीति का दुरुपयोग कर रही है।

नौआर्ट के अनुसार, ‘सुषमा और टिलरसन ने आगामी ग्लोबल एंट्रप्रन्योरशिप समिट पर भी चर्चा की। जिसकी संयुक्त मेजबानी भारत और अमेरिका 28 से 30 नवंबर तक हैदराबाद में करेंगे।’

रवीश कुमार ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि, ‘दोनों पक्षों ने व्यापारिक और निवेश संबंधों में विस्तार समेत द्विपक्षीय संबंध के सभी पहलुओं की समीक्षा की है।’ उन्होंने बचपन में अवैध रूप से अमेरिका आ गए प्रवासियों से जुड़ी डिफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहुड एराइवल्स (डाका) नीति पर भी चर्चा की है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने इसी महीने इससे जुड़े क्षमादान कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है, जिसके अंतर्गत बचपन में अवैध रुप से अमेरिका आ गए लोगों को वर्क परमिट देने की व्यवस्था है। इस कदम से हजारों भारतीय अमेरिकियों समेत आठ लाख गैर दस्तावेजी श्रमिक प्रभावित हो सकते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि, ‘भेंटवार्ता के दौरान सुषमा स्वराज और टिलरसन ने द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा की, जिनमें आस-पड़ोस और भारत-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति शामिल है।’ जून में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बैठक के बाद यह दोनों देशों के नेताओं की पहली उच्च स्तरीय बैठक थी। यह अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस की अगले सप्ताह होने वाली भारत यात्रा से पहले भी हुई है।