Yogi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 22 सितम्बर से उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत सीएम योगी व राज्यपाल राम नाईक ने किया। गौरतलब है कि, पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत वाराणसी पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे पर आने के बाद दीनदयाल हस्तकला संकुल का उद्घाटन किया। आज पीएम के दौरे का दूसरा दिन है।

पशुधन मेला हर जिले में आयोजित होगा-
पशुधन आरोग्य मेले के शुभारम्भ के बाद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय ने संबोधन शुरू किया। उन्होंने पीएम मोदी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सरकार विकास के मार्ग पर चल रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी विकास के मार्ग पर देश को ले जाने का कार्य कर रही है। इसके बाद सीएम योगी का संबोधन शुरू हुआ। सीएम योगी ने कहा कि पशुधन आरोग्य मेला इलाके के लोगों के लिए लाभकारी होगा।

आवास योजना का मिलेगा लाभ-
पशुधन मेला हर जिले में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र मिलेगा। पीएम आवास योजना के अंतर्गत लोगों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। पूरी तत्परता के साथ आवास मंत्रालय पीएम मोदी के सपने को साकार करने में जुटा है। किसान और युवाओं के लिए हर प्रकार की योजनाओं को लेकर हम आये हैं। उन्होंने कहा कि जो भी जरुरी होगा वो सरकार करने को तैयार है।