Suzuki V-Strom 1000
2018 suzuki v strom 1000 - walkaround - debut at 2016 aimexpo - Car Release 2017

Suzuki मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से अगली सबसे बड़ी लॉन्च 2018 Suzuki V-Strom 1000 होगी। इस बाइक को सितंबर में किसी भी वक्त लॉन्च किया जा सकता है। सुजुकी ने हाल ही में GSX-R1000 और GSX-R1000R लॉन्च किया था। इस बाइक के अपडेटेड वर्जन में पिछली मॉडल की तरह ही फीचर्स होंगे, मगर काफी टेक्नोलॉजी नई होगी।

कारएंडबाइक की खबर के अनुसार Suzuki V-Strom 1000 का अपडेटेड 2018 वर्जन किसी भी समय सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें पिछली मॉडल की तरह 1,037 cc लिक्विड कूल्ड, V- ट्विन इंजन होगा। जो 98 bhp का पॉवर 103 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करेगा। 2018 को 2017 में लॉन्च किया जाएगा और इसमें कुछ स्टाइल को लेकर अपडेट होगा, इसके साथ ही नई टेक्नोलॉजी भी होगी।

Suzuki V-Strom 1000 अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 2002 से है और इसको आखिरी बार 2014 में अपडेट किया गया था। 2014 में अपडेट के दौरान 90 डिग्री V-ट्विन, ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS दिए गए थे। नए मॉडल में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में V-Strom 1000 दो वैरिएंट में पेश किया जाएगा- स्टैंडर्ड V-Strom 1000 और V-Strom 1000XT। हालांकि भारत में केवल V-Strom 1000XT के ही लॉन्च होने की उम्मीद है। इसमें स्पोक्ड व्हील्स और बड़े डायमीटर वाले हैंडलबार होंगे।

2018 Suzuki V-Strom 1000XT में 5-एक्सिस IMU (इनरशियल मेजरमेंट यूनिट) यानी मोशन ट्रैक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा। पिछली Suzuki V-Strom 1000 की कीमत 13,45,000 रुपये है। मगर नए मॉडल की कीमत एडवांस्ड फीचर्स और टेक्नोलॉजी की वजह से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।