MERE JEEVAN SAATHI,ADULT STORIES,HAPPY MARRIED LIFE,MARRIAGE LIFE TIPS,SEX BEFORE MARRIAGE ADVANTAGES AND DISADVANTAGES

नई दिल्ली. लिव इन रिलेशनशिप में रहना आज के दौरन में बहुत तेजी से बढता जा रहा है. एक वक्त था जब लोग अपने रिश्तों पर खुलकर बात करना पसंद नहीं करते थे. लेकिन आज ऐसा दौर आ गया है कि, लोग खुलकर लिव इन में रहना पसंद करता हैं. लिव इन रिलेशनशिप में रहने के जहां कुछ फायदे हैं वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं. यानी जैसे सिक्के के दो पहलू होते हैं एक फायदे और एक नुकसान इसी तरह इस रिश्तें में भी कुछ ऐसा ही है. तो चलिए आज आपको लिव इन रिलेशन के हर पहलूओं के बारें में बताते हैं.

लिव इन रिलशनशिप में रहने वाले कपल में धोखा देने की आशंका कम होती है

लिव इन रिलशनशिप के दौरान रहते रहते आप शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं.

लिव इन रिलशनशिप पार्टनर अपनी अपनी जिम्मेदारियां बिना किसी प्रेशर के निभाते हैं.

लिव इन रिलशनशिप में रहने के दौरान समाज और परिवार दोनों का नियंत्रण नहीं रहता है.

लिव इन रिलशनशिप बोझिल नहीं होती, ऐसे में दोनों लोग पूरी तरह से आजाद होते हैं.

लिव इन रिलशनशिप में रहते समय आजादी तो होती है लेकिन आप लाइफ में फुल इन्जॉय नहीं कर पाते, अक्सर भरोसा टुटने का डर बना रहता है.

लिव इन रिलशनशिप में रहने के दौरान समाज इस रिश्ते को स्वीकार नहीं करता. लिव इन पार्टनर को आसानी से मकान किराए पर भी नहीं मिलता है.

लिव इन रिलशनशिप में रहने वाले कपल के बीच अक्सर एक सा डर बना रहता है कहीं उनका पार्टनर उन्हें छोड़ न दे.

लिव इन रिलशनशिप में रहने वाले कपल अपने परिवार की खुशी का मजा नहीं ले सकते.

लिव इन रिलशनशिप में रहने का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है आप कुछ टाईम बाद ही इस रिश्ते से बोरियत होने लगते हैं.

लिव इन रिलशनशिप के दौरान ध्यान रखने वाली बातें

लिव इन रिलशनशिप में रहने से पहले अपने पार्टनर के साथ एग्रीमेंट करना चाहिए.

लिव इन रिलशनशिप में रहने के दौरान आपको अपने सभी राईटस के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

लिव इन रिलशनशिप में रहते समय अगर आपका पार्टनर अपकी फिलिंगस के साथ खिलवाड़ कर रहा है तो उसे रोकने की आपमें हिम्मत होनी चाहिए.

लिव इन रिलशनशिप में रहने से पहले आपको अपने फैसले पर एक बार ध्यान से सोचना चाहिए क्योंकी आपके द्वारा लिया गया फैसला आपकी पूरी लाइफ पर असर कर सकता है.

अगर आपको रिलशनशिप के दौरान बीच में अकेला रहना पड़े तो उसके लिए अपने आपको पहले से ही मजबूत बना कर रखना होगा.