विवादित तांत्रिक चंद्रा स्वामी की आज मंगलवार को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में मौत हो गई। कई दिनों से वो हॉस्पिटल में एक स्ट्रॉक के बाद भर्ती थे, हॉस्पिटल के मुताबिक दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर उनकी मौत मल्टी ऑर्गन फेलियर से मौत हो गई।

66 साल के स्वामी की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती चली गई और आज उन्होंने दम तोड़ दिया। चंद्रस्वामी सबसे पहले तब चर्चा में आए जब राजीव गांधी सरकार में मंत्री नरसिम्हा राव के ज्योतिष सलाहकार के तौर पर उन्हें जाना जाने लगा, बाद में नरसिंह राव पीएम बन गए। उन्हें इंदिरा गांधी ने कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया में विश्व धर्मायतन संस्थान आश्रम बनाने के लिए जमीन अलॉट की थी।

राजीव गांधी हत्याकांड में भी उनका नाम सुर्खियों में रहा। सालों से वो गुमनामी की जिंदगी बिता रहे थे और अब अचानक उनकी मौत की खबर सामने आई है।