Aaron Finch

भारत के खिलाफ 17 सितंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिआई ओपनर आरोन फिंच को पिंडली में प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी। फिंच एम ए चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे और उसके बाद वह आगे अभ्यास नहीं कर पाए थे। बता दें कि फिंच बोर्ड इलेवन के खिलाफ एकमात्र अभ्यास मैच में भी नहीं खेले थे।

इसलिए फिंच का 17 सितंबर को भारत के खिलाफ होने वाले पहले वनडे में खेलना संदिग्ध है। क्रिकेट.काम.एयू ने इसकी जानकारी दी। बुधवार को हुए ट्रेनिंग कैम्प में भी उन्होंने हिस्सा नहीं लिया।अगर फिंच पहले वनडे में नहीं खेल पाते हैं तो फिर ट्रेविस हेड या हिल्टन कार्टराइट को डेविड वार्नर के साथ पारी का आगाज करना पड़ सकता है।

बोर्ड इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में फिंच की अनुपस्थिति में ऑलराउंडर कार्टराइट ने पारी का आगाज किया था। साथ ही भारत के धुरंधर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले तीन वनडों से बाहर हो गये हैं। पत्नी आयशा के बीमार होने के कारण धवन ने बीसीसीआई से खुद को टीम से रिलीज करने का अनुरोध किया था। राष्ट्रीय चयन समिति ने धवन के अनुरोध को मान लिया है। मगर बीसीसीआई ने शिखर की जगह किसी और खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं करने का फैसला लिया है।

पहले तीन वनडे के लिए भारतीय टीम-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मो. शमी