dfo

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में वन विभाग ने पिछले 18 अगस्त से सघन चेकिंग अभियान चलाया है। आगरा सर्किल में ये चेकिंग अभियान जारी है। कंजर्वेटर रमेश पाण्डेय के निर्देशन में चले इस अभियान को अब तक अभूतपूर्व सफलता मिली है। इस अभियान से तस्करों में खलबली मची हुई है। वहीँ अब वन विभाग की टीम अवैध अतिक्रमण को हटाने के अभियान को भी तेज कर चुकी है।

कंजर्वेटर रमेश पाण्डेय ने बताया कि अब तक 1021 गाड़ियों को पकड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि मेरे ख़याल से ऐसा कभी वन विभाग यू॰पी॰ में कभी हुआ हो तो याद नहीं। 2 करोड़ से अधिक राजस्व सरकार के ख़ज़ाने में दिया गया।

कल सुप्रीम कोर्ट में ट्रैंज़िट मामले में फ़ैसला आया है जो आगे की दिशा और दशा तय करेगा। सीनियर अधिकारी बी॰के॰ सिंह एपीसीसीएफ़ ने कल पीसीसीएफ़ रूपक डे को पत्र लिख कर इस ऑपरेशन के बारे में और उपलब्धियों को अवगत कराया।

वहीँ सूत्रों के अनुसार ये भी बात सामने आई है कि स्थानीय विधायक ने इस अभियान को रोकने के लिए कहा है। बता दें कि वन विभाग के इस अभियान से तस्करों के हौसले पस्त हैं। इस अभियान के लिए यूपी के वन मंत्री ने टीम को बधाई भी दी थी।