माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्य नडेला ने कहा है कि दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के स्वर्ण युग में प्रवेश कर रही है। इस बाद में सच्चाई भी नजर आ रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी अब तेजी से विकसित हो रही है और इसमें कई नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब अमेरिका ने दुनिया का पहला AI टेक्नोलॉजी पर आधारित रोबोट वकील (AI Robot Lawyer) बना लिया है। यह रोबोट फिलहाल ओवर स्पीडिंग से जुड़े मामलों में कानूनी सलाह देगा। बता दें कि इससे पहले AI टेक्नोलॉजी आधारित ChatGPT ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं।

एआई रोबोट वकील

यूएस आधारित स्टार्टअप डूनॉटपे (DoNotPay) द्वारा इस एआई रोबोट वकील को बनाया गया है। यह अगले महीने यानी फरवरी से अमेरिकी कोर्ट में ओवर स्पीडिंग से जुड़े मामलों में कानूनी बहस करेगा। ऐसा पहली बार होगा जब कोई एआई आधारित रोबोट कोर्ट में शामिल होगा और कानूनी बहस करेगा। कंपनी का दावा है कि इस रोबोट को स्मार्टफोन की मदद से ऑपरेट किया जा सकता है।

जुर्माने से बचाएगा रोबोट

एआई रोबोट वकील बनाने वाली कंपनी डूनॉटपे के संस्थापक और सीईओ जोशुआ ब्राउनर ने कहा कि कानून कोड और भाषा का लगभग मिलाजुला स्वरूप है, इसलिए इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। ब्राउनर ने कहा कि उनका यह रोबोट स्मार्टफोन पर चलता है, जो अदालती कार्यवाही को सुनने के बाद जुर्माने से बचने के तरीके भी बताएगा।

कोर्ट में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस हैं प्रतिबंधित

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेट एक्सेस वाले स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस की न्यायालयों में आमतौर पर अनुमति नहीं दी जाती है। वहीं अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने इस तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस का कोर्ट में उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित किया हुआ है। लेकिन कंपनी का कहना है कि कोर्ट में हियरिंग के दौरान सभी एक्सेसिबिलिटी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा और रोबोट वकील को सुनवाई के दौरान एपल एयरपॉड्स के माध्यम से कनेक्ट रखा जाएगा।

एआई के स्वर्ण युग में प्रवेश कर रही दुनिया

माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्य नडेला ने हाल ही में कहा है कि दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के स्वर्ण युग में प्रवेश कर रही है। उन्होंने विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक इसे रेखांकित करते हुए एक भारतीय किसान का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि इस किसान ने एक स्थानीय बोली जानने के बावजूद इंटरनेट के माध्यम से एक अस्पष्ट सरकारी कार्यक्रम तक पहुंच के लिए चैटजीपीटी इंटरफेस का इस्तेमाल किया।

ChatGPT क्या है

चैट जीपीटी ओपन एआई द्वारा तैयार किया गया एक ऐसा डीप मशीन लर्निंग बेस्ड चैट बॉट है, जो आपके द्वारा पूछे गए सवालों के लगभग सटीक उत्तर देता है। यह चैट बॉट गूगल की तरह आपके सवालों के उत्तर के लिए कई सारी लिंक्स नहीं देता है। यह चैट बॉट आपको आपके सवालों के सटीक उत्तर आपके समक्ष पेश करता है। इस टूल की मदद से आप कविता से लेकर कहानी और किसी भी विषय पर अच्छे आर्टिकल लिखवा सकते हैं। चैट जीपीटी को 30 नवंबर 2020 को लॉन्च किया गया है। लॉन्च होने के बाद से ही दुनियाभर में इसकी चर्चा की जा रही है।