देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 349 रुपये और 899 रुपये कीमत वाले दो नए रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिए हैं। इन प्रीपेड प्लान के साथ ग्राहकों अधिक डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सुविधाएं मिलने वाली है। कंपनी ने दोनों प्लान्स को अपने MyJio एप, ऑफिशियल वेबसाइट और दूसरे रिचार्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट कर दिया है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने 61 रुपये कीमत वाला 5G प्लान पेश किया था। चलिए जानते हैं जियो के 349 रुपये और 899 रुपये वाले प्लान के साथ मिलने वाले फायदों के बारे में…

Reliance Jio के इन प्लान के साथ 2.5 जीबी डेली डाटा लाभ मिलता है। प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस बेनिफिट्स और JioCinema, JioTV, JioCloud और JioSecurity सहित Jio एप्स फ्री एक्सेस मिलता है। 349 रुपये वाला प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है जबकि 899 रुपये का प्लान तीन महीने के लिए वैध है।

रिलायंस जियो का 349 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 2.5 जीबी डेली डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 30 दिनों के लिए प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। यूजर्स को JioCinema, JioTV, JioCloud और JioSecurity का फ्री एक्सेस भी मिलेगा। साथ ही वैलिड सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G कवरेज भी मिलेगा।

रिलायंस जियो का 899 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो के इस प्लान के साथ तीन महीने (90 दिन) की वैधता मिलती है। इस प्लान के साथ भी 2.5 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता है। 899 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 90 दिनों के लिए प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। प्लान के साथ जियो एप्स जैसे JioCinema, JioTV, JioCloud और JioSecurity का एक्सेस भी फ्री मिलता है। इस प्लान के साथ भी कंपनी वैलिड यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस 5G का एक्सेस भी दे रही है।

रिलायंस जियो का 61 रुपये वाला प्लान

जियो के इस 5G अपग्रेड प्लान में 6 जीबी हाई-स्पीड डाटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान की कोई वैधता नहीं होगी यानी इसकी वैधता आपके मौजूदा प्लान की वैधता ही होगी। जियो का 61 रुपये वाला Jio Welcome Offer 119 रुपये, 149 रुपये, 179 रुपये, 199 रुपये और 209 रुपये प्लान के साथ काम करता है।