सिंधुजा

वैसे देश में कई ऐसे क्रिकेटर हैं, जो मौके की तलाश में ही रह जाते हैं और वह दिन नहीं आता। तेलंगाना की एक महिला क्रिकेटर के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ, लेकिन उसको मौका मिला पर भारत में नहीं अमेरिका जाकर। तेलंगाना की रहने वाली क्रिकेटर सिंधुजा रेड्डी को अमेरिका की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम में जगह मिल गई है।

तेलंगाना में नालगोंडा के अमंगल गांव की रहने वाली विकेटकीपर-बल्लेबाज रेड्डी हैदराबाद के लिए खेल चुकी हैं। वह हैदराबाद की अंडर-19 टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं। हालांकि उनको राष्ट्रीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिला। सिंधुजा रेड्डी ने अपनी स्कूली शिक्षा हैदराबाद से ही पूरी की है।

रेड्डी अब अगस्त में स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 विश्व कप क्वालिफायर में अमेरिकी टीम से खेलेंगी। इस अमेरिकी टीम में हाल ही में खेल की संचालन संस्था आईसीसी से मान्यता मिली है।

सिंधुजा की शादी सिद्धार्थ रेड्डी से हुई और वह अमेरिकी जा बसीं। रेड्डी ने तो क्रिकेट लगभग छोड़ ही दिया था, लेकिन थोड़े प्रयास से उनको यह मौका मिल गया। अमेरिकी टीम में चुने जाने पर रेड्डी के माता-पिता बेहद खुश हैं।

तेलंगाना सरकार के सूचना विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार सिंधुजा अमेरिका की महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज होंगी।