केंद्र सरकार के मंत्रालय ने गर्भवती स्त्रियों को सलाह दी है कि गर आप गर्भवती हैं तो आपको मीट नहीं खाना चाहिए। सलाह में ये भी कहा गया है कि गर्भधारण के बाद सेक्‍स को न कहें और मन में हमेशा धार्मिक विचार बनाए रखें। बता दें कि आयुष मंत्रालय ने मदर एंड चाइल्‍ड केयर नामक बुकलेट में ये सलाह दी है।

हिंदुस्‍तान टाइम्‍स की खबर के मुताबिक, आयुष राज्‍य मंत्री ने इस बुकलेट को रिलीज किया था। हालांकि डॉक्‍टर इस सलाह को बेकार बता रहे हैं। सेक्‍स पर विशेषज्ञों की राय है कि अगर प्रेगनेंसी नॉर्मल है तो ऐसे समय में सेक्‍स किए जाने से कोई परेशान नहीं होती।

अपोलो हेल्‍थकेयर ग्रुप की सीनियर गायनोकॉलिस्‍ट डॉक्‍टर मालविका सभरवाल कहती हैं कि अक्‍सर गर्भवती महिलाएं को प्रोटीन डेफिशिएंसी होती है। वे एनिमिक भी होती हैं। ऐसे में मीट उनके लिए प्रोटीन और आयरन का बेहतर स्‍त्रोत है।