Sensex, Nifty, BSE, Bharti Airtel, Share Market, Business

नई दिल्लीः कारोबार के दौरान बाद दोपहर शेयर बाजार में गिरावट कम होती नजर आ रही है। सैंसेक्स में 700 अंकों का और निफ्टी में 200 अंकों का सुधार देखा गया है। बता दें कि एशियाई और अमरीकी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से शेयर बाजार की शुरुआत आज लगातार तीसरे दिन जोरदार गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 1003.38 अंक यानि 2.89 फीसदी गिरकर 33,753.78 पर और निफ्टी 371.40 अंक यानि 3.48 फीसदी गिरकर 10,295.15 पर खुला। शुरुआती कारोबार में आज सैंसेक्स 1210 अंक और निफ्टी 380 अंक से भी ज्यादा लुढ़क गया।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी बिकवाली दिख रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 4.5 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 4.8 फीसदी की कमजोरी आई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 4.5 फीसदी लुढ़का है।

बाजार में गिरावट के कारण
1.
 अमरीकी बाजारों में 6 साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 1,175.2 अंक यानि 4.6 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 24,345.75 के स्तर पर बंद हुआ है। एक समय डाओ जोंस 1500 अंक टूट गया था।

2. उधर एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। जापान का बाजार निक्केई 1,115 अंक यानि 5.2 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 21,567 के स्तर पर और हैंग सेंग 1,005 अंक यानि 3.2 फीसदी गिरकर 31,240 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

3. दुसरी और सरकार ने 1 फरवरी को लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगा दिया है। इससे निवेशकों का सेंटीमेट्स बिगड़ा है। इसके तहत एक साल से ज्यादा रखे गए शेयरों पर अगर 1 लाख से ज्यादा इनकम होती है, तो निवेशकों को 10% टैक्स देना होगा। वहीं, बजट में सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) को हटाने का भी एलान नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि निवेशकों को दोनों तरह के टैक्स देने होंगे।

टॉप गेनर्स
बीपीसीएल, एस्सेल प्रॉपैक, गल्फ ऑयल लुब्रिक, जीई पावर इंडिया

टॉप लूजर्स
टाटा मोटर्स, यूपीएल, हिंडाल्को, टाटा पावर, आइडिया सेल्युलर, ऐक्सिस बैंक, यस बैंक, अदानी पोर्ट्स