पद

गुजरात दौरे के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गाड़ी पर हुए पत्थर से हमले का मामला आज संसद में उठ सकता है। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में हंगामा कर सकती है।

इसके साथ ही सदन में चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामला भी उठ सकता है। हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला पर IAS अफसर की बेटी वर्णिका के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है। विपक्ष सुभाष बराला के इस्तीफे की मांग कर रहा है।

गौरतलब है कि गुजरात में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर पथराव का मुद्दा काफी गरमा गया था। कांग्रेस पार्टी ने लगातार इस मुद्दे पर बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला है। खुद राहुल गांधी ने इसके लिए संघ-बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि इन हमलों से वे डरने वाले नहीं हैं और लोगों की आवाज उठाते रहेंगे।

बीजेपी नेता गिरफ्तार-
इस बीच पुलिस ने राहुल गांधी के काफिले पर हमला करने के मामले में बीजेपी नेता जयेश दर्जी को धनेरा से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि जयेश दर्जी मुख्य आरोपी हैं।