pm modi mega road show

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। आज पीएम मोदी सूरत में 500 बेड के किरण हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे, जिसका शिलान्यास उन्होंने सीएम रहते किया था। इसके साथ ही साथ आज मोदी पाटीदारों की सभा को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री पूरी कोशिश करेंगे कि वह पाटीदार समाज के लोगों को मना सकें। आपको बता दें कि आरक्षण के मुद्दे को लेकर इस समाज के लोग पिछले कई दिनों से काफी नाराज चल रहे हैं। पाटीदार समाज के लोगों ने इस मुद्दे पर कई बार आंदोलन भी किया था।

गुजरात विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए, यदि देखा जाए तो पीएम मोदी का यह दौरा बेहद खास है। मोदी आज सुबह आठ बजकर पचास मिनट पर सर्किट हाउस से किरण हॉस्पिटल के लिए रवाना होंगे। 9 बजे हॉस्पिटल के उद्घाटन के बाद उनकी सभा होगी।

पीएम सवा दस बजे डायमंड कंपनी हरेकृष्ण के लिए रवाना होंगे। दस बजकर 35 मिनट पर डायमंड यूनिट का उद्घाटन करेंगे।10 बजकर 45 मिनट पर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। दिन के बारह बजे बाजीपुरा में सुमुल डेरी प्लांट का लोकार्पण करेंगे। मोदी डेढ़ बजे सिलवासा के लिए निकलेंगे। दोपहर दो बजे सिलवासा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी दोपहर साढ़े तीन बजे बोटाद के लिए निकलेंगे। साढ़े चार बजे सौनी योजना का लोकार्पण करेंगे। शाम सात बजे भावनगर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

कल सूरत में किया था रोड शो

प्रधानमंत्री ने रविवार को गुजरात दौरे से पहले दिन हीरों के शहर सूरत में मेगा रोड शो किया था। इस रोड शो के साथ मोदी ने मिशन गुजरात की शुरुआत की। सूरत एयरपोर्ट से शुरू हुआ रोड शो करीब दस किलोमीटर की दूरी तय कर सर्किट हाउस में पहुंचा था। मेगा रोड शो में करीब 25 हजार बाइक सवार शामिल हुए थे।