modi-roadshow 4

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बहुत बड़ी चूक की खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सूरत में मेगा रोड शो कर रहे थे। पीएम मोदी का काफिला जब सूरत के राहुलराज मॉल से गुजर रहा था, उस वक्त पुलिस द्वारा बनायी गयी रेलिंग को तोड़कर भीड़ मोदी के काफिले के आगे आ गई थी। इस भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

बताया जा रहा है कि भीड़ इतनी अनियंत्रित हो गई थी कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को डंडे का भी सहारा लेना पड़ा था। इसी बीच भीड़ से पीएम की कार पर कोई वस्तु फेंकी गयी, जो कि पीएम मोदी की कार से जा टकराई थी।

ये भी पढ़ें- सूरत : आज पीएम मोदी पाटीदारों को मनाने में जुटेंगे, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के काफिले का लोग काफी देर से इंतजार कर रहे थे। पीएम मोदी का काफिला जैसे ही मॉल के पास पहुंचा, वैसे ही पीएम का घंटो से इंतजार कर रहे लोग काफिले के आगे आ गये। इतना ही नहीं, पीएम मोदी जिस कार में सवार थे, उसी कार पर भीड़ में खड़े किसी शख्स ने कोई कागज का टुकड़ा पीएम की तरफ फेंका, जो पीएम की गाड़ी के शीशे पर जाकर लग गया। हालांकि, वो महज एक कागज का टूकड़ा ही था, जिसके कारण वो गाड़ी से टकराकर नीचे गिर गया। लेकिन पुलिस द्वारा भीड़ को नियंत्रित न कर पाना, पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक से कम नहीं है। सूरत पुलिस की चुस्त सुरक्षा के दावों के बीच यदि भीड़ के बीच से पीएम की कार पर कुछ भी नज़दीक से फेंका जाता है, तो इसे सुरक्षा में सेंध ही माना जायेगा।

आपको बता दें कि पीएम मोदी कल सुरत में रोड शो कर रहे थे। गुजरात में विधानसभा चुनाव होना हैंं, जिसके मद्देनजर पीएम मोदी के इस मेगा रोड शो को चुनावी शंखनाद के रूप में देखा जा रहा है। पीएम मोदी का ये रोड शो करीब तीन घंटे तक चला था।