टॉयलेट
टॉयलेट

खिलाड़ी अक्षय कुमार ने बॉलीवुड के सबसे बड़े दुश्मन पाइरेसी के खिलाफ खड़े होने के लिए फैन्स से गुजारिश की है। अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ पाइरेसी का शि‍कार हो गई है। रिलीज से पहले ही फिल्म लीक हो चुकी है। जिससे दुखी होकर अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक एक सन्देश पोस्ट किया है।

अक्षय ने ट्विटर पर इस घटना को दुर्भाग्यपुर्ण बताते हुए लिखा है- यह लड़ाई बेहद जरूरी है और हमारी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की लीक को लेकर इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर क्राइम ब्रांच के एक्शन को लेकर हम आश्वस्त हैं। मैं अपने दोस्त, कलीग्स, फैंस और दर्शकों से कहना चाहता हूं कि कृपया पाइरेसी को ना कहें। आप सभी के सपोर्ट के लिए शु‍क्र‍िया।

खबर के मुताबिक,रेमो डिसूजा के पास एक पेन ड्राइव में इस फिल्म की पूरी कॉपी मौजूद थी। रेमो की बिल्डिंग के जिम ट्रेनर उनके पास आए और बोले कि उनके पास एक पेन ड्राइव में टॉयलेट एक प्रेम कथा का फर्स्ट हाफ है। ये बात सुनकर रेमो हैरत में पड़ गए। जब रेमो ने पेनड्राइव लगाई तो उसमे फिल्म की कॉपी उसमें मौजूद थी। ये देखने के बाद रेमो ने इस घटना की जानकारी के लिए अक्षय कुमार से संपर्क किया। जिसके बाद फिल्ममेकर्स ने क्राइम ब्रांच की मदद से इसके खि‍लाफ शि‍कायत की।

फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने अपने बयान में क्राइम ब्रांच का शुक्र‍िया अदा करते हुए फैन्स से कहा है कि अब काई परेशानी वाली बात नहीं है सब कुछ कंट्रोल में है।