Best Android Phone of 2018, Google Pixel, Samsung Galaxy, Nokia 9

नई दिल्ली, क्या आप नए साल में अपना पुराना स्मार्टफोन बदल कर नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं? पिछले साल से लेकर नए साल के पहले महीने तक इतने फोन लॉन्च हो गए हैं कि अब यह निर्णय लेना मुश्किल हो गया है कि कौन-सा स्मार्टफोन लेना बेहतर रहेगा। ऐसे में हमने कुछ एंड्रायड स्मार्टफोन्स की लिस्ट बनाई है। ये नए स्मार्टफोन्स आपके पुराने स्मार्टफोन को बदलने के लिए अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।

गूगल पिक्सल 3: गूगल ने अपने पिक्सल स्मार्टफोन्स पिक्सल 2 और पिक्सल 2XL को पिछले साल पेश किया था। ऐसी खबर है की कंपनी सिर्फ दो नहीं बल्कि पिक्सल 3 के तीन नए मॉडल पेश कर सकती है। ऑनलाइन लीक हुई खबर के अनुसार गूगल के इन आने वाले फोन्स का नाम Albacore, Blueline और Crosshatch होगा। स्पेक्स के मामले में अभी कुछ खास खबर नहीं है।

हुवावे P20: उम्मीद है कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में हुवावे का P20 पेश किया जाएगा। हुवावे P20 में 6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले हो सकता है। फोन 18:9 अस्पेक्ट रेश्यो यानी फुल व्यू डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसी के साथ फोन में ट्रिपल लेंस, 40MP रियर कैमरा, 24MP फ्रंट कैमरा और 5X हाइब्रिड जूम आने की उम्मीद है। एंड्रॉयड फोन में 6 से 8GB रैम के साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एंड्रॉयड ओरियो के साथ आने की उम्मीद है।


सैमसंग गैलेक्सी S9/गैलेक्सी S9 प्लस:
सैमसंग दो नए फ्लैगशिप फोन्स गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9 प्लस लेकर आने वाला है। इन नए फोन्स में नया प्रोसेसर स्नैपड्रगन 845 आने की उम्मीद है। सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 प्लस 5.8 और 6.2 इंच कर्व्ड इंफिनिटी डिस्प्ले के साथ आएंगे। फोन में 64GB इंटरनल स्टोरेज, ड्यूल कैमरा और एंड्रॉयड ओरियो 8.0 हो सकता है।

तो सैमसंग के आने वाले गैलेक्सी S9 और S9 प्लस फोन्स में बड़े बदलाव कौन-से होंगे? इसका बड़ा बदलाव यह है कि सैमसंग फिंगरप्रिंट सेंसर को कैमरे के नीचे शिफ्ट किया जा सकता है।

नोकिया 9: नोकिया 9 में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 853 चिप होगी और यह 128GB की इंटरनल स्टोरेज और 3250mAh बैटरी के साथ आएगा। फोन में ड्यूल रियर कैमरा (12 MP + 13 MP) के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा आएगा। नोकिया 9 फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर कार्य करेगा।