Counterfeit Cigrettes, US, Smuggling, Crime News, International News

यूएस में नकली सिगरेट की तस्करी मामले में 2 भारतीयों और एक भारतीय कंपनी को साजिश रचने के तहत दोषी पाया गया। फेडरल अभियोक्ता ने बताया कि नकली सिगरेट पर अमेरिकी ब्रांड के निशान थे। अभिषेक शुक्ला और हरीश शाभाई पांचाल नाम के दोनों भारतीयों को पांच साल की सजा और 2 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना हुआ है।

वहीं भारत आधारित जुबली टोबेको इंडस्ट्री कॉर्प पर 5 लाख डॉलर जुर्माना लगाया गया है। अपनी याचिका समझौते में कंपनी अमेरिका को 3,00,000 डॉलर देने पर सहमत हुई है। इस मामले में सजा 12 फरवरी को निर्धारित की गई है।