बुरहान

भारत सरकार की शिकायत के बाद ब्रिटेन बर्मिंघम प्रशासन ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की याद में होने वाली रैली को रद्द कर दिया है। ये रैली कश्मीरी समूह से जुड़े लोग बर्मिंघम में शनिवार को करने वाले थे। ये रैली बर्मिंघम में होनी थी, जिसके लिए बाकायदा पोस्टर भी तैयार किए गए थे।

ब्रिटेन में बुरहान वानी दिवस मनाने की खबर के बाद भारत ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया था। भारत ने सवाल किया था कि ब्रिटेन सरकार अपनी धरती पर आतंकियों के महिमामंडन की इजाजत कैसे दे सकती है? भारत के विरोध के बाद बर्मिंघम सिटी काउंसिल ने बुधवार को रैली आयोजकों को दी गई इजाजत वापस ले ली। बता दें कि पिछले साल 8 जुलाई को कश्मीर में सेना ने बुरहान वानी को मार गिराया था। बुरहान की याद में कुछ लोगों ने इस दिन को ‘बुरहान वानी दिवस’ के रूप में मनाने का ऐलान किया था।

बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर घाटी में पिछले पांच महीनों में दो पुलिसकर्मी सहित 76 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 80 युवक आतंकियों के साथ जुड़े चुके हैं।