ISIS

मुंबई, आज रविवार को यूपी एटीएस ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर मुंबई एयरपोर्ट से संदिग्ध आतंकी अबु जैद को गिरफ्तार किया है.मिली जानकारी के मुताबिक अबु जैद कल ही सऊदी अरब से भारत आया था. वह यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है. इस संदिग्ध आतंकी के खिलाफ आईबी ने लुक आउट नोटिस जारी किया हुआ था.

जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध आतंकी अबु जैद सऊदी अरब से भारत में रह रहे कुछ लोगों को गाइड कर रहा था. वह एक मोबाइल एप के जरिए उन लोगों से बातचीत करता था. बताया जा रहा है कि ये लोग किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन इससे पहले ही मुंबई एयरपोर्ट पर यूपी पुलिस के DSP अनूप सिंह ने अबु जैद को गिरफ्तार कर लिया.

आपको बता दें कि इससे पहले इसी साल जुलाई में ही यूपी एटीएस ने मुंबई एयरपोर्ट से लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकी सलीम खान को गिरफ्तार किया था. यूपी पुलिस को साल 2008 से इस संदिग्ध आतंकी की तलाश थी. आरोपी यूपी के फतेहपुर का रहने वाला है. वह आईएसआई के एजेंटों को फाइनेंस किया करता था. इससे पुलिस को कई अहम सुराग मिले.