UP Investors Summit 2018, Gautam Adani, Investment in UP, PM Modi, Modi In Dawos

लखनऊ: ‘उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2018’ में देश के बड़े उद्योगपति राज्य में भारी निवेश का एलान कर रहे हैं. बड़े उद्योगपति गौतम अडानी ने उत्तर प्रदेश में 35,000 करोड़ के निवेश का एलान किया है. इसके साथ अडानी ने पीएनबी घोटाला को लेकर पूरे सिस्टम कोसा है. उनका तर्क है कि सिस्टम की कमी के कारण इतना बड़ा घोटाला हुआ और इसके लिए सब लोग जिम्मेदार हैं.

अडानी ग्रुप के प्रमुख ने समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो उत्तर प्रदेश में अगले पांच सालों में वो 35,000 करोड़ का निवेश करेंगे.

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “जब आप 2002 में गुजरात में सत्ता में आए थे तब आप ही थे जिन्होंने सुधार की प्रक्रिया को पहली बार शुरू किया. ये विकास के एजेंडे पर आधारित था. आपने 2003 में रिसर्च के वैसे प्रोग्राम शुरू करवाए जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था.”

उन्होंने कहा कि इस तरह के समिट की आपने बहुत पहले ही कल्पना की थी. वाइब्रेंट गुजरात समिट का ज़िक्र करते हुए अडानी ने कहा कि 2003 में शुरू हुए इस समिट में 500 उद्योगपति आए थे लेकिन 2017 में इसमें 100 देशों के 55,000 लोगों ने हिस्सा लिया.

अडानी ने भारत के भविष्य को उज्जवल बनाने का श्रेय पीएम को देते हुए कहा कि मोदी ने अभी जो बीज बोए हैं उसकी वजह से अगले 12 सालों में भारत की जीडीपी में तीन गुणा इजाफा होगा. इससे भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

अडानी ने आगे कहा कि पीएम ने दावोस में जो भाषण दिया था उससे साफ हो गया कि भारत में निवेश को लेकर चमत्कारिक बदलाव हुए हैं और भारत अब विश्व की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने की क्षमता रखता है.