Flesh Eating Bugs, Surgery, International News

वॉशिंगटनः एक मासूम बच्चे की मौत का बेहद दर्दनाक और दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। अमरीका में लायम नाम के एक मासूम बच्चे की मौत मांस खाने वाले कीड़ों की वजह से हो गई।

ब्रिटिश वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अमरीका के राज्य ऑरेगॉन में 13 जनवरी को वह स्प्रिंग क्रीक में अपनी साइकिल चला रहा था। इसी दौरान वह लड़खड़ाकर गिर गया और हैंडलबार उसके पैर और जांघ में जींस को फाड़ते हुए घुस गया।हादसे के बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे टांके लगाए गए. लेकिन घर लाने के कुछ दिन बाद उसे असहनीय दर्द होने लगा।

Flesh Eating Bugs, Surgery, International News

बच्चे के ज़ख्म पर बैगनी रंग का निशान दिखने लगा जो लगातार बड़ा होता जा रहा था।जब मां सारा हेबर्ड और स्टेपडैड लायम को सेंट एंटनी हॉस्पिटल ले गए तो उन्हें बताया गया कि वह मांस खाने वाले एक कीड़े का शिकार हो चुका है जो शायद मिट्टी से उसे लगा होगा। लायम की कई सर्जरी हुईं। जिससे कि संक्रमित टिशूज़ को हटाया जा सके लेकिन ये लगातार बढ़ता ही गया।

Flesh Eating Bugs, Surgery, International News

लायम की मां ने रुंधे गले से बताया,”हमने तो उसे नरक (हॉस्पिटल) में धकेल दिया था, वो तो उसे लगातार टुकड़ों में काटते जा रहे थे। उसका दांया हिस्सा लगभग पूरा बेकार हो चुका था।” मां सारा ने बताया, जब कोई फायदा नहीं हुआ तो उन्होंने लायम को दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर किया, लेकिन उसी रात उसने दम तोड़ दिया।