उत्‍तर कोरिया द्वारा अमेरिका को दी गई धमकी के बाद अब जापान भी उसको जवाब देने के लिए तैयारी कर रहा है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से तबाह किए जाने की चेतावनी मिलने के बाद उत्तर कोरिया ने गुआम पर मिसाइलों से हमला करने की धमकी दी है।

अमेरिका और कोरिया के बीच तनाव को देखते हुए जापानी रक्षा मंत्री इत्सूनोरी ओनोडेरा ने संसद के निचले सदन की एक समिति को इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि अमेरिकी प्रशांत क्षेत्र स्थित गुआम द्वीप की ओर जाने वाली मिसाइल से अगर जापान को खतरा महसूस हुआ तो वह उसे पूरी तरह नष्ट कर देगा। उन्‍होंने कहा है कि सरकार का मानना है कि जापान को अपनी सुरक्षा के संबंध में हर आवश्यक कदम उठाने का अधिकार है।

धमकी के बाद अमेरिका और जापान ने एक ज्‍वाइंट मिलिट्री एक्‍सरसाइज को भी शुरू कर दिया है। यह एक्‍सरसाइज करीब एक सप्‍ताह तक चलने वाली है। उत्‍तर कोरिया की धमकी का असर जापान के लोगों पर अब दिखाई देने लगा है।

उत्‍तर कोरिया पर हमले की सूरत में परमाणु हमला करने से संबंधित एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा है कि इस तरह की बात अमेरिका ने पहले नहीं की है। लेकिन इशारों ही इशारों में उन्‍होंने इस बात का संकेत जरूर दे दिया कि यदि ऐसा गंभीर मौका आया तो वह इससे पीछे भी नहीं हटेंगे।