दिल्ली से चलकर वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस खुर्जा के पास खड़ी हो गई। बताया गया कि ट्रैक्शन मोटर में खराबी के कारण ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी। करीब छह घंटे तक ट्रेन की खराबी ठीक होने का इंतजार होता रहा। जब खराबी ठीक नहीं हो सकी तो दिल्ली से आई शताब्दी ट्रेन की रेक से यात्रियों को वाराणसी रवाना किया गया।

शनिवार को वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से चलकर वाराणसी जा रही थी। सुबह करीब 9 बजे दनकौर और वैर स्टेशन के बीच गाड़ी में खराबी आ गई। बताया गया कि ब्रेक जाम हो गया है। वंदेभारत जैसी वीआईपी ट्रेन के खड़े होने की खबर से अधिकारियों में खलबली मच गई। टेक्नीशियन से लेकर अन्य कई रेलवे कर्मचारी और अधिकारी एक्सप्रेस के पास पहुंच गए। इसके बाद ट्रेन को लोको पायलट के जरिए खुर्जा जंक्शन पर लाया गया।

खुर्जा स्टेशन पर करीब 1 घंटे से अधिक समय तक गाड़ी खड़ी रहने से परेशान यात्रियों ने ट्विटर पर रेल मंत्रालय, रेल मंत्री, उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक समेत तमाम अफसरों को वंदे भारत एक्सप्रेस के बीच रास्ते में खड़े होने की समस्या से अवगत कराना शुरू कर दिया।

इसके बाद रेलवे बोर्ड सक्रिय हुआ। नई दल्लिी स्टेशन से शताब्दी एक्सप्रेस का एक रैक भेजा गया। इसमें वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों को बिठा कर करीब छह घंटे की देरी से दोपहर एक बजे वाराणसी के लिए रवाना किया गया।

खुर्जा जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक घनश्याम मीणा ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस के ब्रेक जाम होने पर एक्सप्रेस को लोको पायलट के जरिए खुर्जा जंक्शन पर लाकर यात्रियों को अन्य ट्रेन में शिफ्ट किया जा रहा है। शिफ्टिंग के बाद ट्रेन को रवाना किया जाएगा।

वाराणसी से दिल्ली जाने वाले भी परेशान

इधर वाराणसी में वंदेभारत के नहीं पहुंचने से नई दिल्ली जाने वाले यात्री भी परेशान रहे। वंदेभारत दोपहर दो बजे वाराणसी पहुंचती है। अब बताया जा रहा है कि रात आठ बजे तक ट्रेन के यहां पहुंचने की संभावना है। स्टेशन डायरेक्टर गौरव दीक्षित ने बताया कि 22435 वन्देभारत से नई दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन के रात 9:15 बजे तक यहां से जाने की संभावना है।