देहरादून, 6 सितम्बर 2021

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में लगे कोविड कर्फ्यू को 14 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी. इस बीच, स्वास्थ्य विभाग ने भी हेल्थ बुलेटिन जारी कर दी है. सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. बुलेटिन के मुताबिक, 35 मरीजों ने बीते 24 घंटे में कोरोना को मात दिया है. फिलहाल उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या 379 है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, 24 घंटे में 16474 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि तीन जिलों बागेश्वर, पिथौरागढ़ और टिहरी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. अल्मोड़ा में 4, चमोली, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में 1-1, चंपावत, पौड़ी और रुद्रप्रयाग में 2-2, देहरादून में 8 और उत्तरकाशी में 3 संक्रमित मरीज मिले हैं.

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343125 हो गई है. इनमें से 329306 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7388 लोगों की जान जा चुकी है. आपको याद दिला दें कि एक हफ्ते पहले पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में कोविड 19 संक्रमित एक मरीज मिला था, जो उत्तराखंड में डेल्टा वैरिएंट के सब लीनियेज AY.12 से पीड़ित पहला मरीज था. तब इस मामले में राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जरूरी गाइडलाइन देकर मरीज को होम क्वॉरंटाइन कर दिया था. उसकी नियमित रूप से स्वास्थ्य विभाग की टीम निगरानी कर रही थी और उसकी ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाली गई थी.