ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और स्थानीय युवक सुरेंद्र नेगी के बीच मारपीट मामले में पुलिस ने मंत्री सहित उनके पीआरओ, गनर समेत तीन-चार अज्ञात लोगाें पर मुकदमा दर्ज किया है। दूसरी ओर मंत्री के गनर ने भी युवक सहित एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि गत मंगलवार को सोशल मीडिया पर शिवाजीनगर ऋषिकेश निवासी सुरेंद्र नेगी को थप्पड़ मारते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दिख रहा था कि मंत्री के गनर और पीआरओ ने भी युवक की पिटाई की। इस मामले में पुलिस सुरेंद्र को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। इस पर उनके परिजनों समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश कोतवाली का घेराव किया और सुरेंद्र को छोड़ने व मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। देर रात तक लोगों का हंगामा जारी रहा। हंगामा बढ़ता देख बुधवार को सुरेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने मंत्री समेत गनर गौरव राणा, पीआरओ कौशल बिजल्वाण और तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि उक्त आरोपियों पर बलवा, मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के गनर गौरव राणा ने सुरेंद्र नेगी और धर्मवीर प्रजापति के खिलाफ लूट, लोकसेवक पर हमला, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कराया है। दोनों मुकदमों की विवेचना ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे को सौंपी गई है।