दो दिवसीय यूथ-20 सम्मेलन गुरुवार को एम्स ऋषिकेश में शुरू हो गया। सम्मेलन के लिए देश विदेश से मेहमान पहुंचे हैं। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने कहा कि भारत का जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता करना गौरव की बात है। जी-20 के तहत युवाओं को वैश्विक चुनौतियों से लड़ने को तैयार करने के लिए यूथ-20 सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

सम्मेलन के माध्यम से युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हेल्थ, बीइंग और स्पोर्ट्स के प्रति सजग रहने के लिए आपसी विचार-विमर्श का अवसर मिलेगा। बताया कि इस समिट में उत्तराखंड राज्य सहित देशभर के विभिन्न राज्यों के युवा प्रतिभागी शामिल हुए हैं। साथ ही जी-20 देशों से आने वाले विभिन्न युवा लीडर अपने विचार साझा करेंगे। यह दुनिया की सबसे बड़ी और उन्नत अर्थव्यवस्थाओं का एक मंच है।