नई दिल्ली : सहवाग ने बता दिया कि वो ट्विटर का प्रयोग सिर्फ हंसी-मजाक और खेल की खबरों के लिए नहीं करते हैं। बल्कि सोशल मीडिया पर वह खुलकर सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर भी अपनी राय भी देते व रखते हैं। सहवाग ने एक खबर को ट्वीट करते हुए बेटियों की सुरक्षा को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

एक अख़बार में छपी खबर के मुताबिक गुड़गांव में हुए रेप को लेकर सहवाग ने ट्वीट किया और कहा , ‘यह क्रूरता की हद तक पहुंचना है। हम अपनी बेटियों को सुरक्षित रख सकने में समर्थ नहीं हैं। किसी को भी इन सबसे दुबारा नहीं गुजरना पड़े।’

बता दें कि इससे पहले जवानों के साथ बरती गई क्रूरता पर भी सहवाग ने अपना गुस्सा जाहिर किया था। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वीरेंद्र सहवाग इस वक्त चैंपियंस ट्रोफी में कॉमेंट्री के लिए इंग्लैंड में हैं। इस दौरान लगातार वह क्रिकेट से जुड़े ट्वीट करते रहते हैं।