टीम इंडिया के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच में भारत को हराने वाली वेस्ट इंडीज टीम पर जुर्माना लगा है। वेस्टइंडीज की टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। वेस्टइंडीज ने 191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को नौ विकेट से हराया था।

कार्लोस ब्रेथवेट की टीम को निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया जिसके बाद आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया। जबकि कप्तान ब्रेथवेट पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। ब्रेथवेट ने अपराध स्वीकार किया और सजा भी स्वीकार की जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। बता दें कि ब्रेथवेट की कप्तानी में अगर वेस्टइंडीज 12 महीने के भीतर ओवर गति से जुड़ा कोई अपराध करता है तो इसे ब्रेथवेट का दूसरा अपराध माना जाएगा और उन्हें बैन का सामना करना होगा।

आईसीसी ने कहा, खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.5.1 के तहत जो ओवर रेट के मामूली अपराध से संबंधित है, खिलाड़ियों पर उनकी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक कम ओवर फेंकने पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, कप्तान पर इससे दोगुना जुर्माना लगता है।