Sonu-Nigam-1

मशहूर सिंगर सोनू निगम ने सोमवार को ट्वीट कर इस्लाम पर निशाना साधा है। सोनू निगम ने तीन ट्वीट करके अपनी बात ट्वीटर पर ट्वीट के जरिये रखी।

sonu nigam tweet1

 

सोनू निगम ने कहा कि, मैं मुस्लिम नहीं हूं और अजान की आवाज से सुबह मेरी जल्दी नींद खुल जाती है। भारत में ऐसी जबरदस्ती वाली धार्मिकता कब बंद होगी।

 

सोनू निगम ने आगे अपने ट्वीट में लिखा कि , जिस समय मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी, तब बिजली नहीं थी। इसके बावजूद क्या वजह है कि एडिसन के आविष्कार के बाद भी ये शोर क्यों सुनना पड़ रहा है।

 

सोनू निगम ने तीसरा ट्वीट लिखते हुए कहा कि मैं किसी मंदिर या गुरुद्वारे पर विश्वास नहीं करता कि बिजली के इस्तेमाल से लोगों को सुबह जगा देते हैं जो उस धर्म को फॉलो नहीं करते. तो क्यों..? ईमानदार? सच? इसके बाद निगम ने कहा कि गुंडागर्दी है बस।

सोनू के इस ट्वीट्स का कुछ लोग सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ उनके विरोध में खड़े हो गए हैं।