twins

वाशिंगटन: हमें अक्सर ऐसी कहानियाँ सुनने को मिल जाती हैं जो सीधा विज्ञान को चैलेंज करती हैं. डॉक्टर और वैज्ञानिक भी जिसको मानने से इंकार नहीं कर पाते क्योंकि ऐसा उनके सामने घटित हुआ है. ऐसा ही एक वाकिया वाशिंगटन से सुनने को मिला. जिसने भी सुना उसके पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक गयी.

हम सबको पता है कि जिन माँ बाप को ट्विन्स बच्चे पैदा होते हैं, उनके माँ बाप एक ही होते हैं. लेकिन, अभी जो ख़बर हमारे सामने आई है वो बेहद अजीब है. दरअसल, अमेरिका के वाशिंगटन में एक औरत को हाल ही में जुड़वाँ बच्चे पैदा हुए हैं. महिला का कहना है कि उन दोनों बच्चों के दो अलग-अलग बाप हैं. अब इस बात से डॉक्टर्स भी हैरान हैं कि जुड़वाँ बच्चों के बाप भला अलग कैसे हो सकते हैं? पहले तो महिला समेत डॉक्टर्स ने भी मान लिया था कि जुड़वाँ बच्चे पैदा हुए हैं. लेकिन, अचानक से दिए गये महिला के इस बयान ने सबको सोच में डाल दिया है.

ये भी सच्चाई

दरअसल, एक माँ के दो बच्चे लेकिन बाप अलग होना विज्ञानियों के लिए भी एक चुनौती बन गयी थी. जांच के बाद पता चला कि जेसिका एलन नामक इस औरत ने अपने गर्भ में किसी और का बच्चा किराये पर रखा हुआ था. जिसको हम साइंस की भाषा में सेरोगेट माँ भी कह सकते हैं.

twins

ऐसी स्थिति में औरत के यूट्रेस यानी कि गर्भाशय में भ्रूण इम्प्लांट किया जाता है. जेसिका ने बताया कि साल 2016 में उसने एक चीनी कपल के भ्रूण को अपनी कोख में रखा था. इस तरह एलन प्रेग्नेंट हो गई लेकिन प्रेग्नेंसी के छठे हफ्ते में उसे डॉक्टरों ने बताया कि उसकी कोख में जुड़वा बच्चे पल रहे हैं.

जेसिका ने बताया कि शुरुआत में वह जुड़वाँ बच्चे समझ रही थी लेकिन एक महीने बाद उसने देखा कि दोनों बच्चे एक जैसे बिलकुल नहीं दिखते थे. इसके बाद जेसिका ने अपना डीएनए टेस्ट करवाया और उसको पता चला कि उसके बच्चों के दो अलग बाप हैं. एक उसका अपना बच्चा है और दूसरा उस चीनी कपल का है.