Manohar lal khattar

भिवानी: शनिवार को हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह में महिलाओं को उसवक्त शर्मनाक स्थिति से दो चार होना पड़ा  जब उनसे चुन्नी उतारने या बदलने की शर्त पर कार्यक्रम में प्रवेश दिया गया . दरअसल ये महिलाएं कार्यक्रम में काली चुन्नी पहन कर आयीं थीं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ प्रदर्शन का डर प्रशासन को इस कदर सताया कि उसने कार्यक्रम में आई महिलाओं की चुनरी उतरवा ली. इस शर्मनाक वाकये के कारण महिलाओं को असहज स्थिति से तो गुजरना पड़ा ही, बल्कि कई महिलाएं वापस लौट गयीं.

मिली जानकारी के अनुसार, पंचायती राज मंत्री ओपी धनकड़ ने हरियाणा की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को समारोह में आमंत्रित किया था. जिसके तहत भीम स्टेडियम में बड़ी संख्या में महिला स्वयं सहायता सदस्य पहुंची थीं.

इनमें से कुछ महिलाओं ने काले कपड़े पहने थे, उन्हें पंडाल में घुसने ही नहीं दिया गया. ऐसे में कई महिलाएं कार्यक्रम में हिस्सा लिए बिना ही लौट गईं. कार्यक्रम के बाद कई महिलाओं की वह चुन्नी भी गायब हो गई, जिसे पुलिस ने उतरवाया था. ऐसे में उन्हें बिना चुन्नी के ही घर लौटना पड़ा.

महिलाओं के साथ हुए इस शर्मनाक वाकये पर विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय चौटाला ने कहा कि, ” यह महिलाओं का अपमान है. सीएम खट्टर को इस वाकये पर जवाब देना होगा. सीएम को शायद यह अहसास नहीं कि महिलाओं का सम्मान कैसे होता है. चुनरी व दुपट्टा महिलाओं की इज्जत होती है. इसे उतारकर महिलाओं की इज्जत से खिलवाड़ किया है.”

चौटाला ने चेतावनी देते हुए आगे कहा कि इस मामले को लेकर विधानसभा में सीएम से जवाब मांगेंगे. हरियाणा में कोई भी ऐसा वर्ग नहीं छोड़ा जिसे मुख्यमंत्री द्वारा अपमानित नहीं किया गया हो. ऐसे लोगों को सत्ता से बाहर होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता.