yogi-adityanath

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित योग महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सीएम बनाए जाने पर पीएम मोदी और बीजेपी की तारीफ की है।

मुख्यमंत्री बनाये जाने के बारे में बताते हुए योगी ने कहा कि,”मुझे अमित शाह जी ने एक दिन पहले बताया कि आपको कल ही यूपी के मुख्यमंत्री की शपथ लेनी है। उस वक्त मेरे पास एक ही जोड़े कपडे थे। मैने सोचा कि अगर मैं मना करता हूं तो लोग सोचेंगे कि मैं यूपी की अराजकता, दंगों और भ्रष्टाचार से पलायन कर रहा हूं।”

योगी ने कहा कि,“लोग साधु संतों को दान नहीं देते, लेकिन बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी जी ने मुझे पूरा उत्तर प्रदेश ही सौंप दिया है। “

योगी कहा कि,”हम बड़े फैसले लेने में हिचकेंगे नहीं। यूपी घूमा हूं और इसकी सभी बीमारियों का इलाज करूंगा। “

पूर्ववर्ती सरकार की योग नीतियों पर कटाक्ष करते हुए योगी ने कहा कि,”अगर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव 2014 के पहले आता तो उस समय भी इसे सांप्रदायिक माना जाता। हम सबको यह तय करना होगा कि वास्तव में सांप्रदायिक कौन है। प्रधानमंत्री के प्रयास के कारण दुनिया के 192 देश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हिस्सा हैं।”