Yogi Adityanath, UP, Moral police, cow vigilantes, Uttar Pradesh News, Anti Romeo Squad

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब बेसिक शिक्षा परिषद में 48 हजार भर्तियों पर रोक लगा दी है। गुरुवार को बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के लिए चल रही भर्तियां भी रोक दी गईं हैं।

परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर तत्काल प्रभाव से नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित करने के आदेश दे दिए हैं।

शासन से मिले निर्देश के बाद प्राथमिक स्कूलों में 12,460 सहायक अध्यापकों, चार हजार उर्दू विषय के सहायक अध्यापकों के सार्थ ही उच्च प्राथमिक स्कूलों में 32,022 भर्तियां होनी थीं।इन भारतियों को स्थगित कर दिया गया है।

प्रदेश में 12460 शिक्षकों की भर्ती के लिए 18-20 मार्च तक पहली काउंसलिंग हो चुकी थी और दूसरे चरण की काउंसलिंग 25 मार्च को होने वाली थी।
वहीं 4000 ऊर्दू सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 22 और 23 मार्च को पहले चरण की काउंसलिंग होनी थी। जबकि दूसरे चरण की काउंसलिंग 30 मार्च को होने वाली थी। 32022 अनुदेशकों की भर्ती 4 से 9 अप्रैल के बीच होने वाली थी।प्रदेश सरकार ने लोक सेवा आयोग में चल रही भर्तियों के इंटरव्यू पर पहले ही रोक लगा दी थी। सरकार को आशंका है कि इसमें गड़बड़ी हुई है।