वनडे रैंकिंग में 11वें नंबर की टीम जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को गॉल मैदान पर पहले वनडे में 6 विकेट से हरा दिया। जिम्बाब्वे ने श्रीलंका में उसके खिलाफ उसके घर में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकार्ड बनाया है और साथ ही किसी भी फॉर्मेट में श्रीलंका को उसकी धरती पर पहली बार मात दी।

श्रीलंका ने अपने निर्धारित 50 ओवर में 316 रन बनाये थे। जिम्बाब्वे को 317 रनों का लक्ष्य दिया था। जिम्बाब्वे की टीम ने 47.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के कुशल मेंडिस (86), उपुल थरंगा (79) और दानुष्का गुणाथिलका (60) के अर्धशतकों की दम पर जिम्बाब्वे के सामने 316 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा।

जिम्बाब्वे की जीत में ओपनर सोलोमन मिरे ने 112, शॉन विलियम्स ने 65 और सिकंदर रजा ने नाबाद 67 रनों की पारी खेली। सीन विलियिम्स (65) तथा सिंकदर रजा (67) ने अच्छी पारी खेली। मिरे और विलियम्स ने तीसरे विकेट के लिए 161 रनों की साझेदारी की। मैल्कम वाल्टर (नाबाद 40) के साथ मिलकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

इससे पहले उसने 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 304 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।