9 Naxali

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 9 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है। सभी नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं। इनमें से कुछ नक्सलियों पर लाखों रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस सभी नक्सलियों से पूछताछ कर रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस को नक्सलियों से महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है।

मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात नक्सली नंदा बार्से समेत 9 नक्सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी के सामने सरेंडर कर दिया है। नंदा बार्से बस्तर में सक्रिय नक्सलियों के बड़े नेता गणेश उड़के का चीफ बॉडीगार्ड था। बार्से 2014 में सुकमा जिले के थाकावाड़ा और कासालपाड़ा समेत कई अहम माओवादी हमलों में शामिल रहा है। आरोपियों में नक्सल नेता दंपति हिंगा और कोसा भी सम्मिलित हैं।

सरेंडर करने वाले दो नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये और एक नक्सली पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। नक्सलियों ने पुलिस को बताया है कि गणेश उड़के 62 साल का हो चुका है और वह अक्सर बीमार ही रहता है। उसके पागलपन के कारण सभी लोग परेशान रहते हैं। आपको बता दें कि गणेश उड़के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य और दक्षिण सब जोनल ब्यूरो का सचिव भी है।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार सरेंडर करने वाले नक्सलियों से काफी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होने की उम्मीद है। दरअसल बस्तर में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर नक्सलियों को मुख्यधारा में शामिल करने का अभियान शुरू किया हुआ है। जिसके कारण कई कुख्यात नक्सली आत्मसमर्पण के लिए पुलिस के समक्ष अपना आत्मसमर्पण कर रहे हैं।